स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 1 October 2013 08:19:56 AM
लखनऊ। अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन के संस्थापकों को स्मरण करते हुए अंजुमन का संस्थापक दिवस मनाया गया। प्रोग्राम का आरंभ तिलावत कलाम पाक से हुआ। समारोह का आयोजन मौलाना डॉ सईदुर्रहमान की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। मुमताज़ पीजी कालेज का एक बड़ा हाल हज़रत मौलाना सैय्यद अबुल हसन अली नदवी ‘अली मियां’ के नाम से समर्पित किया गया, जिसका उद्घाटन मुलायम सिंह यादव ने किया। मुलायम सिंह यादव का स्वागत अंजुमन के उपाध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान ने किया। अंजुमन की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी शर्फुद्दीन ने मुलायम सिंह यादव को प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर अंजुमन के संस्थापकों बैरिस्टर मुमताज़ हुसैन (संस्थापक मुमताज़ अनाथालय) और संस्थापकों अंजुमन मीर सैयद अहमद हुसैन, शमसुल उलेमा, मौलाना अब्दुल हमीद फिरंगी महली, मौलाना निज़ामुद्दीन आदि के अतिरिक्त अंजुमन के कुछ अन्य अहम सदस्यों व ओहदेदारान बिशमूला बैरिस्टर मोहम्मद नसीम, हुमायूं मिर्जा, खान बहादुर शेख इक़बाल अली, डॉ अब्दुल हमीद, सैयद मोहम्मद हुसैन एडवोकेट, शेख मुसतनसरूल्लाह, हाजी शफीकुर्रहमान, सिराज हुसैन, हकीम अब्दुल हलीम, डिप्टी अज़ीजउल्लाह, सैयद हामिद हुसैन असलम रिज़वी, डिप्टी बशीर मोहम्मद, सैयद महमूद हुसैन अश्फाक़ रिज़वी, मौलाना हाशिम मियां फिरंगी महली, डॉ शुजाअत अली संदेलवी, हसन अहमद सिद्दीक़ी, हाजी गुलाम हसनैन, शाकिर अली सिद्दीक़ी, क़मरयाब जीलानी, डॉ मोहम्मद अब्दुल हलीम आदि को स्मरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद ज़मीर ज्वाइंट सेक्रेट्री अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन ने किया।
मुमताज़ इंटर कालेज के छात्र व छात्राओं जिनमें अर्शी कुरैशी, हिना आफाक़, असमा बानो, शहनाज़ ने तराना मुमताज़ व मुमताज़ पीजी कालेज के छात्र और छात्राओं मारिया बानो, निदा बशीर, आमना इक़बाल, सना अंसारी, तसनीम, शबीना खान, फरहीन परवीन आदि ने तराना हिंद प्रस्तुत किया। विभिन्न कक्षाओं में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र और छात्राओं को मुलायम सिंह यादव से पुरस्कार वितरण कराया गया। मुलायम सिंह यादव ने इस मौके पर छात्र और छात्राओं से कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम अपने बुजुर्गों को याद रखें और इनके किए समाजिक कार्यों को आगे भी जारी रखा जाए। उन्होंने समाजवादी सरकार की ओर से अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए किए जाने वाले विभिन्न कार्यों का भी बखान किया।
अंजुमन के सचिव ज़फ़रयाब जीलानी ने अंजुमन की सेवाओं और अंजुमन के संस्थानों पर प्रकाश डाला और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी तरह के गणमान्य लोग पैदा होंगे। उन्होंने विशेष तौर पर मुमताज़ अनाथालय के बच्चों व अंजुमन के कालेजों व बैतुन निस्वाँ की बच्चियों को यह पैग़ाम दिया कि वह अपनी शिक्षा पर ध्यान दें। हज़रत मौलाना सईदुर्रहमान आज़मीन नदवी प्राचार्य नदवा कॉलेज ने अपना अध्यक्षीय भाषण प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस तरह के समाजी कार्य करना हदीस व क़ुरान से साबित है और वह लोग क़ाबिले मुबारकबाद हैं, जिन्होंने इस तरह की संस्थाएं स्थापित कीं और वह लोग भी सम्मान के पात्र हैं, जो इसको आगे बढ़ा रहे हैं।
प्रोग्राम के समापन पर इंतेख़ाब जीलानी ने आगंतुकों को धन्यवाद दिया। प्रोग्राम में भाग लेने वालों में सय्यद अतहर नबी, फज़लुल बारी, मोहम्मद हसीन खां, हाजी मुशर्रफ़ हुसैन, फज़ले आलम एडवोकेट, अताउर्रहमान, हमीद इक़बाल सिद्दीक़ी, कमालउद्दीन सिद्दीक़ी एडवोकेट, अदील अहमद सिद्दीक़ी, एनएच पठानिया, (प्रधानाचार्य, मुमताज़ इंटर कलेज), गुलाम जीलानी, मसूद आलम जीलानी आदि के अतिरिक्त मुमताज़ इंटर कालेज, पीजी कालेज, इस्लामिया कालेज के शिक्षकों एवं नगर के गणमान्य व्यक्ति शामिल हैं।