स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 3 October 2013 09:24:13 AM
नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा है कि देश के लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं एवं उपचार उपलब्ध कराने की दिशा में अभी लंबा सफर तय करना बाकी है। हामिद अंसारी ने आज यहां होली फैमिली अस्पताल के हीरक जयंती समापन के 60 वर्ष पूरे होने के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि देश में चिकित्सा जगत के क्षेत्र में पर्याप्त वैज्ञानिक आंकड़े उपलब्ध हैं, जो इस दिशा में काफी मददगार साबित हो सकते हैं। गौरतलब है कि इस अस्पताल की आधारशिला तत्कालीन उप राष्ट्रपति डॉ एस राधाकृष्णन ने 1953 में रखी थी।
उन्होंने इस अस्पताल में 1957 में पहली बार अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय यह अस्पताल शहर से काफी बाहर एक सूनसान सी जगह हुआ करता था, लेकिन अब यह शहर के केंद्र में है, जो इसके संस्थापकों की दूरदर्शिता को साबित करता है। उन्होंने समाज के वंचित तबके के लोगों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की तारीफ करते हुए कहा कि इसे धनराशि के रूप में तौला नहीं जा सकता है। इस मौके पर उप राष्ट्रपति ने अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सो, अर्द्धचिकित्सा कर्मियों को समाज के प्रति उनकी अमूल्य सेवाओं के लिए बधाई भी दी।