स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 4 October 2013 10:35:35 AM
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सभी पात्र अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2012-13 के लिए उत्पादकता आधारित बोनस के रूप में 78 दिनों के वेतन के समतुल्य धनराशि के भुगतान के लिए रेल मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। रेल कर्मचारियों को 78 दिनों के वेतन के समतुल्य धनराशि के भुगतान से 1043.43 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि व्यय होने का अनुमान है। पात्र अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को उत्पादकता आधारित बोनस के भुगतान के लिए निर्धारित वेतन गणना सीमा 3500 रुपये प्रतिमाह है।
इससे देशभर के लगभग 12.37 अराजपत्रित कर्मचारी लाभान्वित होंगे। दशहरा/पूजा की छुट्टियों से पहले प्रत्येक वर्ष पात्र रेल कर्मचारियों को उत्पादकता आधारित बोनस का भुगतान किया जाता है। इस वर्ष भी छुट्टियों से पहले मंत्रिमंडल के निर्णय को कार्यान्वित किया जाएगा। यह उत्पादकता आधारित बोनस रेलवे के निष्पादन को दर्शाने वाले उत्पादकता सूचकांक पर आधारित है और इस भुगतान के बल पर भविष्य में रेलवे के सुधार की दिशा में काम करने के लिए कर्मचारियों के प्रेरित होने की उम्मीद की जाती है।