स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 12 October 2013 10:08:02 AM
नई दिल्ली। भारतीय स्पर्धा आयोग के अध्यक्ष अशोक चावला ने राष्ट्रीय स्पर्धा नीति बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया है। अशोक चावला नई दिल्ली में कंज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसाइटी इंटरनेशनल (सीयूटीएस) की राष्ट्रीय स्पर्धा नीति दूसरे चरण के सुधार विषय पर गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्पर्धा कानून स्पर्धा विरोधी व्यवहारों के खिलाफ कदम उठाने का कारगर हथियार है, लेकिन स्पर्धा नीति व्यापक है।
उन्होंने कहा कि भारत के लिए राष्ट्रीय स्पर्धा नीति अपनाना आवश्यक है, इससे सही तरीके से आर्थिक कल्याण होता है। योजना आयोग के सदस्य अरूण मैरा ने कहा कि भारत में नीति लागू करने में राजनीतिक-आर्थिक चुनौतियां आती हैं। सीयूटीएस के महासचिव प्रदीप एस मेहता ने बताया कि अनेक देशों ने स्पर्धा नीति अपनाई है और इससे इन देशों में अधिक विकास हुआ है और लोक कल्याण में भी वृद्धि हुई है।