स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 12 October 2013 10:21:26 AM
कोलकाता। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 10 अक्तूबर 2013 को किरनाहार, बीरभूम स्थित किरनाहार शिबचंद्र हाई स्कूल में एक संग्रहालय का उद्घाटन किया, जहां उन्हें प्राप्त प्रतीक-चिन्हों को रखा गया है। राष्ट्रपति ने 1946-1952 तक इस स्कूल में पढ़ाई की है। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने अपने स्कूल के पुराने दिनों को याद किया और उन पुराने छात्रों का उल्लेख किया है, जिन्होंने शिक्षा और राजनीति के क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम किया है।
संग्रहालय में प्रतीक-चिन्हों, स्मारिकाओं, प्रवेश रजिस्टरों, परीक्षा परिणामों आदि को रखा गया है। इन सामग्रियों में स्कूल में राष्ट्रपति के प्रवेश का रजिस्टर भी रखा गया है। इसके अलावा स्कूल में उनके पिता और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कामदा किंकर मुखर्जी के प्रवेश का रजिस्टर भी संग्रहालय में मौजूद है।