स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 12 October 2013 10:30:30 AM
नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग ने अमीरात डाक समूह के उत्पाद ‘तत्काल नकद’ के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा स्थानांतरण सेवा का आरंभ करने के लिए वाल स्ट्रीट एक्सचेंज (यूएई के अमीरात डाक समूह की एक कंपनी) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। विभाग के एक समारोह में संयुक्त अरब अमीरात से पहली अदायगी प्राप्त करते हुए इस सप्ताह यह सेवा डाक विभाग की सचिव पी गोपीनाथ ने आरंभ की।
यह सेवा विभिन्न चरणों में सारे देश में लागू की जाएगी तथा अगले माह से लगभग 17,500 डाकघरों में उपलब्ध होगी। यह सेवा विशेष रूप से खाड़ी क्षेत्र में रहने वाले भारतीय प्रवासियों को सुरक्षित तथा भरोसेमंद तरीके से अपने परिवारों तक मुद्रा स्थानांतरित करने में सहायक होगी। ‘तत्काल नकद’ अमीरात डाक समूह की पूर्ण स्वामित्व वाली एक शाखा है, जो अपने 60,000 केंद्रों के साथ 59 देशों में उपलब्ध है। यह समूह अपने ग्राहकों तक मिनटों में मुद्रा पहुंचाने के उद्देश्य से यह सेवा उपलब्ध कराता है।