स्वतंत्र आवाज़
word map

आजाद इंस्‍टीट्यूट के अध्‍यक्ष नामित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 12 October 2013 10:37:48 AM

कोलकाता। भारत सरकार ने सीताराम शर्मा को कोलकाता के मौलाना अबुल कलाम आजाद इंस्‍टीट्यूट ऑफ एशियन स्‍टडीज का दो वर्ष के लिए अध्‍यक्ष मनोनी‍त किया है। यह संस्‍थान संस्‍कृति मंत्रालय के अधीन एक स्‍वायत्‍त निकाय है। पश्चिम बंगाल के तत्‍कालीन राज्‍यपाल प्रोफेसर एस नुरूल हसन 4 जनवरी 1993 को स्‍थापित इस संस्‍थान के प्रथम अध्‍यक्ष थे। पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल एमके नारायणन इस संस्‍थान की सोसायटी के अध्‍यक्ष हैं।
मौलाना अबुल कलाम आजाद इंस्‍टीट्यूट ऑफ एशियन स्‍टडीज, मौलाना आजाद के जीवन, समय और कार्यों से संबंधित अनुसंधान का एक केंद्र है। ये संस्‍थान 19वीं शताब्‍दी के मध्‍य से एशिया के सामाजिक, सांस्‍कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक विकास का अध्‍ययन केंद्र भी रहा है। मौलाना आजाद संग्रहालय, मौलाना आजाद के पूर्व आवास (5, अशरफ मिस्‍त्री लेन) पर स्थित है, जहां स्‍मृति-चिन्‍हों, तस्‍वीरों और वृत्‍तचित्रों को रखा गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]