स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 16 October 2013 08:01:23 AM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारतीय रक्षा लेखा सेवा के 2012 और 2010 बैच के 23 परिवीक्षाधियों से आज राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय रक्षा लेखा सेवा के अधिकारियों को इस महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व से मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने सुनिश्चित किया कि अनुचित खर्चों का होना उचित नहीं है। मुखर्जी ने कहा कि उन्हें यह संदेह नहीं है कि परिवीक्षाधियों को दिया गया प्रशिक्षण उन्हें जिम्मेदार व प्रतिक्रियाशील नहीं बनाएगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस सम्मान के बाद वे अपने विवेक और निर्णयों से सच्चाई पर चलेंगे। प्रणब मुखर्जी ने परिवीक्षाधियों से कहा कि उनकी जिम्मेदारियां बहुत हैं और बढ़ते रक्षा खर्च के कारण उनका कार्य और जटिल हो गया है। ये परिवीक्षाधी रक्षा लेखा विभाग के मुख्यालय में प्रशिक्षण ले रहे हैं।