स्वतंत्र आवाज़
word map

चक्रवात से खाद्यान्न भंडारों को नुकसान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 16 October 2013 08:17:20 AM

नई दिल्ली। केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रोफेसर केवी थॉमस के निर्देशानुसार खाद्य मंत्रालय ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी) के कुछ गोदामों में खाद्यान्न के भंडारों को पहुंचे नुकसान को ध्यान में रखते हुए एफसीआई और सीडब्ल्यूसी के दलों को ओडिशा के चक्रवात प्रभावित जिलों में भेजा है। मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा गया है कि वे लगातार राज्य सरकार के संपर्क में रहें और चक्रवात प्रभावित क्षेत्र में खाद्यान्नों की किसी भी प्रकार की आवश्यकता के मामले में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें।
केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के सचिव सुधीर कुमार ने कल तटवर्तीय क्षेत्रों में स्थित गोदामों में खाद्यान्नों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे तुरंत ओडिशा पहुंचें और राज्य सरकार से उनकी खाद्यान्न मांगों के बारे में विचार-विमर्श करके सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरण हेतु तुरंत खाद्यान्न जारी करें। एफसीआई और राज्य भंडार निगम के जगन्नाथपुर और सीडब्ल्यूसी के बेहरमपुर स्थित गोदामों को पहुंचे नुकसान को देखते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि खाद्यान्न का भंडार जारी करने से पहले वह यह सुनिश्चित करें कि खाद्यान्न की गुणवत्ता अच्छी हो। उन्होंने क्षतिग्रस्त भंडार के बारे में गुणवत्ता नियंत्रण रिपोर्ट तैयार करने और राज्य सरकार की मांग के आधार पर अन्य गोदामों से खाद्यान्न की आपूर्ति के प्रबंध करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने गोदामों की तत्काल आधार पर मरम्मत करने और पूर्णरूप से नष्ट हो गए शेडों का पुनर्निर्माण करने के भी निर्देश दिए। फैलिन के कारण जगन्नाथपुर में स्थित 13,888 मीट्रिक टन खाद्यान्न भंडार वाले एफसीआई गोदाम को आंशिक हानि पहुंची है। एक शेड की दीवार और छत को नुकसान पहुंचा है और कुछ खाद्यान्न गीला हो गया है और वहीं स्थित एसडब्ल्यूसी गोदाम को भी थोड़ा नुकसान हुआ है। बेहरमपुर में सीडब्ल्यूसी गोदाम के तीन शेडों को नुकसान पहुंचा है। गोदाम में 38,181 मीट्रिक टन खाद्यान्नों का भंडार है। मंत्रालय के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित क्षेत्र में पहुंच गए हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]