स्वतंत्र आवाज़
word map

रेलटेल ने अपना वार्षिक दिवस बनाया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 18 October 2013 08:55:41 AM

नई दिल्‍ली। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अर्वेंन्द्र कुमार ने कहा है कि विश्वसनीय संचार जरूरतों के लिए रेलटेल के साथ तालमेल बिठाने की जरूरत है। रेल मंत्रालय का मीनी रत्न प्रतिष्ठान और देश की अग्रणी दूरसंचार अवसंरचना प्रदाता कंपनी रेलटेल कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (रेलटेल) ने कल अपना वार्षिक उत्सव मनाया, जिसमें रेल बोर्ड के अध्यक्ष मुख्य अतिथि थे। रेलवे बोर्ड के इलेक्ट्रिकल सदस्य कुल भूषण ने समारोह की अध्यक्षता की। इस मौके पर रेलटेल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आरके बहुगुणा तथा रेलवे बोर्ड और रेलटेल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
समारोह में अर्वेंन्द्र कुमार ने कहा कि रेल नेटवर्क को आधुनिक बनाने, दूरसंचार के विकास तथा देश के सभी हिस्सों में इंटरनेट तथा आईटी से जुड़ी मूल्य वर्धित सेवाएं देने के उद्देश्य से रेलटेल ने रेल सिमलेस का इस्तेमाल करते हुए देशव्यापी ब्राडबेंड तथा मल्टीमीडिया आधारित आप्टिकल फाइबर केबल बिछाया है। उन्होंने कहा कि रेलटेल ने अत्याधुनिक आप्टिकल फाइबर संरचना तैयार की है, ताकि उद्योग और महत्वपूर्ण सरकारी विभागों को सुरक्षित और विश्वनीय कनेक्टिविटि दी जा सके। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि रेलटेल यात्री आरक्षण प्रणाली तथा अनारक्षित टिकट प्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है।
उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड ने अधिक से अधिक रेलटेल और संरचना की सिफारिश की है। उन्होंने रेल मंत्रालय के प्रतिष्ठानों से कहा है कि वे उच्च तकनीक की संचार जरूरतों को पूरा करने के लिए रेलटेल के साथ तालमेल बिठाएं। उन्होंने आशा व्यक्त कि रेलटेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों पर वाइफाइ के जरिये ब्रॉडबेंड सुविधा उपलब्ध करायेगी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन के जरीये रेलवे को ट्रेन टिकट परीक्षकों को मोबाइल टिकटिंग गैजेट उपलब्ध कराने में तेजी लानी चाहिए।
रेलवे बोर्ड के इलेक्ट्रिकल सदस्य कुल भूषण ने कहा कि रेलटेल ने 42000 किलोमीटर आक्टिकल फाइबर केबल बिछाया है और 7500 किलोमीटर पर काम चल रहा है। रेलटेल की सीएमडी आरके बहुगुणा ने बताया कि वित्त वर्ष 2012-13 में रेलटेल ने 112 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए रेलटेल के 25 कर्मचारियों को पुरस्कार दिये गए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]