स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 25 October 2013 09:49:56 AM
नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी 25 अक्टूबर से 2 नवंबर 2013 तक पेरू, क्यूबा और ब्रिटेन की सरकारी यात्रा यात्रा पर गए हैं। उप राष्ट्रपति के रूप में पेरू और क्यूबा की उनकी यह पहली यात्रा है। उनके साथ मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, चार सांसद, वरिष्ठ अधिकारी और मीडिया के प्रतिनिधि भी गए हैं। उप राष्ट्रपति 26 से 29 अक्टूबर तक पेरू की यात्रा पर रहेंगे। वे पेरू में पहली उप राष्ट्रपति मारीसोल एस्पीनोजा क्रूज से बातचीत करेंगे और विदेश मंत्री तथा विदेश व्यापार और पर्यटन मंत्री से भी मुलाकात करेंगे।
हामिद अंसारी पेरू के राष्ट्रपति ओलांता हुमाला से भी भेंट करेंगे। उप राष्ट्रपति भारत और पेरू के बीच कूटनीति संबंधों की 50वीं वर्षगांठ पर वहां जा रहे हैं। वे इस अवसर पर लीमा में भारतीय सांस्कृतिक उत्सव का भी उद्घाटन करेंगे। अंसारी क्यूबा में 30 अक्टूबर को उप राष्ट्रपति मिगुएल डीयाज केनल बर्मुदेज से बातचीत करेंगे और राष्ट्रपति राउल कास्त्रो से भी मुलाकात करेंगे। हवाना में वे भारतीय सांस्कृतिक उत्सव का भी उद्घाटन करेंगे। अपनी यात्रा के अंतिम चरण में उप राष्ट्रपति ब्रिटेन में एक नवंबर 2013 को ऑक्सफोर्ड इस्लामिक अध्ययन केंद्र में पहचान और नागरिकता विषय पर व्याख्यान देंगे।