स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 29 October 2013 03:52:46 AM
नई दिल्ली। सरकार ने एयर मार्शल अरूप राहा, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम, एडीसी को आगामी वायुसेनाध्यक्ष नियुक्त करने का निर्णय लिया है। वे इस समय उप-वायुसेनाध्यक्ष हैं। एयर मार्शल अरूप राहा 31 दिसंबर 2013 को वायुसेना अध्यक्ष एनएके ब्राउन, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम, एडीसी की सेवानिवृत्ति पर नये वायुसेनाध्यक्ष बनेंगे। एयर मार्शल राहा को भारतीय वायुसेना की फ्लाईंग ब्रांच की फाइटर स्ट्रीम में 14 दिसंबर 1974 को कमीशन मिला था।
लगभग 39 वर्ष के अपने सेवाकाल के दौरान एयर मार्शल राहा ने विभिन्न कमानों, स्टॉफ और इंसट्रक्शनल पदों पर कार्य किया है। उन्होंने उक्रेन में भारत के दूतावास में एयर एटेची के रूप में भी कार्य किया। एयर मार्शल राहा ने विभिन्न तकनीकी पाठ्यक्रमों के अलावा नेशनल डिफेंस कॉलेज, स्टॉफ कॉलेज, सामरिक परमाणु नवीनीकरण पाठ्यक्रम और जूनियर कमांडर पाठ्यक्रम में भी भाग लिया है। उन्होंने केंद्रीय वायु कमान और पश्चिमी वायु कमान की कमान संभाली। वे भारत के सर्वोच्च कमांडर के अवैतनिक एडीसी भी हैं।