स्वतंत्र आवाज़
word map

विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश के 13 प्रस्‍ताव मंजूर

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 29 October 2013 03:54:00 AM

dollar

नई दिल्‍ली। भारत सरकार ने करीब 1258.53 करोड़ रूपये के विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश के 13 प्रस्‍तावों को मंजूरी दे दी है। सरकार ने करीब 1258.53 करोड़ रूपये के विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश (एफडीआई) के इन प्रस्‍तावों को मंजूरी विदेशी निवेश प्रोत्‍साहन बोर्ड (एफआईपीबी) की 19 सितंबर 2013 को हुई बैठक की सिफारिशों के आधार पर दी है।
इसके अलावा मैसर्स ऐक्सिस बैंक लिमिटेड, अहमदाबाद का 6265.76 करोड़ रूपये का प्रस्‍ताव आर्थिक मामलों संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) के विचार के लिए सिफारिश की गई है। उन्‍नीस सितंबर 2013 को हुई एफआईपीबी की बैठक में जिन 13 प्रस्‍तावों को मंजूरी दी गई है, उनकी विस्‍तृत जानकारी के लिए पत्र सूचना कार्यालय की29 अक्‍तूबर 2013 की अंग्रेजी की विज्ञप्ति देखी जा सकती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]