स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 1 November 2013 10:41:08 AM
नई दिल्ली। जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री वी किशोर चंद्र देव ने आज दिल्ली हाट में राष्ट्रीय जनजातीय शिल्प मेले ‘आदिशिल्प’ का उद्घाटन किया। इस मेले का आयोजन ‘ट्राईफेड’ ने किया है और 11 दिनों तक चलने वाले इस मेले में विभिन्न राज्यों से आये जनजातीय लोग अपनी अनूठी एवं उत्कृष्ट कला तथा शिल्प का प्रदर्शन कर रहे हँ। मेले के आयोजन का मकसद जनजातीय कलाकारों को उनके पारंपरिक शिल्प एवं कला उत्पादों की प्रदर्शनी करना, ग्राहकों तक इन्हें सीधे पहुंचाना एवं इनके बारे में प्रतिक्रिया जानना है, ताकि वे अपने डिजाइनों एवं अन्य उत्पादों में और सुधार कर सकें।
जनजातीय मेले में उन्हें कला एवं शिल्प प्रेमियों से सीधे संवाद करने, उनकी रुचियां जानने तथा मांग के अनुरूप अपने उत्पादों को ढालने का मौका मिलता है। मेले में देश भर के 150 जनजातीय कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। इसमें शिल्प हांडी, हथकरघा, सूखे फूल, डंडी एवं बांस उत्पादों, जनजातीय आभूषणों, डोकराशिल्प, जनजातीय बुनाई, कढ़ाई, चित्रकारी एवं अन्य कलाओं का प्रदर्शन किया गया है। ट्राईफेड ने देश के विभिन्न जनजातीय क्षेत्रों की उभरती प्रतिभाओं एवं कलाकारों की पहचान के लिए जनजातीय कलाकार मेले ‘टीएएम’ के जरिए उनके उत्पादों को शहरों तक पहुंचाने की योजना बनाई है। इसके अलावा ट्राईफेड देश के बड़े शहरों में जनजातीय चित्रकलाओं की प्रदर्शनी ‘आदिचित्र’ का आयोजन भी कर रहा है।