स्वतंत्र आवाज़
word map

आलोक जौहरी रेलवे बोर्ड में सदस्य यांत्रिक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 6 November 2013 06:58:23 AM

alok johri

नई दिल्‍ली। आलोक जौहरी को रेलवे बोर्ड में सदस्य यांत्रिक और भारत सरकार का पदेन सचिव नियुक्त किया गया है। आलोक जौहरी ने 5 नवंबर 2013 को कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले वे जून 2012 से उत्तर-मध्य रेलवे (एनसीआर) के महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे और उनके नेतृत्व में एनसीआर ने बेहतरीन निष्पादन क्षेत्र के लिए प्रतिष्ठित गोविंद वल्लभ पंत शील्ड जीती।
आलोक जौहरी मंडलीय रेलवे प्रबंधक, पश्चिम-मध्य रेलवे जबलपुर, मुख्य कार्यशाला अभियंता, दक्षिण-मध्य रेलवे सिकंदराबाद, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, सीओएफएमओडब्ल्यू नई दिल्ली, मुख्य यांत्रिकी अभियंता दक्षिण-पश्चिम रेलवे हुबली और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रेल कोच फैक्टरी रायबरेली के पद पर भी आसीन रह चुके हैं। वे मार्च 1977 में भारतीय रेलवे की यांत्रिक इंजीनियरी सेवा से जुड़े। अपने प्रशिक्षण के दौरान कॉउंसिल ऑफ इंजीनियरिंग इंस्‍टिटूशंस लंदन से लेकर यांत्रिकी एवं उत्पादन अभियांत्रिकी में स्नातक तक, इंस्‍टिटटूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया की परीक्षाओं से लेकर इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग में स्नातक तक परीक्षाएं पास कीं। वे इंस्‍टिटूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया के फैलो और चार्टर्ड इंजीनियर भी हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने भारतीय रेलवे में उल्लेखनीय योगदान दिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]