स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 6 November 2013 07:44:36 AM
नई दिल्ली। आवास और शहरी विकास निगम लिमिटेड (हुडको) ने नई दिल्ली स्थित योजना और वास्तुकला विद्यालय के साथ पिछले सप्ताह एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये। इस सहमति पत्र का उद्देश्य संयुक्त अनुसंधान गतिविधियों प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रमों, परामर्शदात्री कार्यों तथा एक दूसरे के प्रलेखन तक पहुंच एवं नये शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने तथा व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने में छात्रों की सहायता करना है।
हुडको का अनुसंधान प्रशिक्षण और मानव प्रबंधन संस्थान (एचएसएमआई), हुडको की तरफ से सहमति पत्र को कार्यरूप देने वाला मुख्य विभाग होगा और वह हुडको के विभिन्न विभागों तथा क्षेत्रीय कार्यालयों और योजना एवं वास्तुकला विद्यालय के विभिन्न विभागों तथा केंद्रों के बीच समन्वय स्थापित करने का काम करेगा।
हुडको के अध्यक्ष और प्रबंधक निदेशक वीपी बलिगार और योजना एवं वास्तुकला विद्यालय के निदेशक प्रोफेसर चेतन वेद्य ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर कॉरपोरेट प्लानिंग के निदेशक एनएल मनजोका और वित्त निदेशक अनिल कुमार कौशिक सहित हुडको के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। पूर्व डीन प्रोफेसर नीलिमा रिसबुद भी इस अवसर पर मौजूद थीं।