स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 12 November 2013 07:51:02 AM
नई दिल्ली। तापीय और पन बिजली के उत्पादन में सितंबर, 2013 महीने के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में वृद्धि हुई है। सितंबर 2013 महीने के दौरान ताप बिजली का 64,247.26 मिलियन यूनिट और पन बिजली का 14,934.75 मिलियन यूनिट उत्पादन हुआ, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान इनका उत्पादन क्रमश: 55,188.75 मिलियन यूनिट और 14,486.93 मिलियन यूनिट हुआ था। सितंबर, 2013 महीने के दौरान बिजली का कुल मिलाकर उत्पादन पिछले वर्ष की इसी अवधि के 73,268.91 मिलियन यूनिट की तुलना में 82,508.37 मिलियन यूनिट हुआ है।
उत्तर चेन्नई टीपीएस विस्तार के चालू होने से सितंबर 2013 महीने के दौरान 1200 मेगावाट अतिरिक्त तापीय बिजली का उत्पादन हुआ। इसमें छाबड़ा टीपीएस विस्तार, टीएनईबी की यूनिट-। (600 मेगावाट), आरआरवीयूएनएल और कमलंगा टीपीपी की यूनिट-।।। (250 मेगावाट) जीएमआर की यूनिट-।। (350 मेगावाट) शामिल हैं। सितंबर 2013 के दौरान पन बिजली की 165 मेगावाट क्षमता जोड़ी गई है। पन बिजली उत्पादन में यह वृद्धि इन इकाइयों के चालू होने से संभव हुई है। TANGEDCO द्वारा तमिलनाडू में भवानी कटलाई-।। एचईपी, यूनिट-।। (15 मेगावाट), भवानी कटलाई-।।। एचईपी, यूनिट-।। (15 मेगावाट) और एनएचपीसी जम्मू-कश्मीर में यूनिट-। और यूनिट-।।। प्रत्येक 60 मेगावाट।