स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 12 November 2013 07:54:50 AM
नई दिल्ली। एमटीएनएल (महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड) और अमरीका के लॉस एलामोस एसोसिएट्स (एलएटीए) ने साइबर सुरक्षा, जोखिम और संकट प्रबंधन, सार्वजनिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन, होमलैंड सुरक्षा सूक्ष्म बुनियादी ढांचे के संरक्षण, सुरक्षा संचालन प्रबंध, औद्योगिक सुरक्षा, अग्नि और सुरक्षा प्रबंध के बारे में अत्याधुनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु करने के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
इससे अमरीका में सुरक्षा के क्षेत्र में अपनाई जाने वाली सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रणाली भारत में आ सकेगी, जिसे कई वर्षों में विकसित किया गया है। भारत की सुरक्षा जरुरतें तेजी से बढ़ रही हैं। इस साझेदारी से देश की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए साइबर और वास्तविक सुरक्षा के क्षेत्र में व्यावसायिक कार्यक्रम विकसित करने में मदद मिलेगी।
एमटीएनएल नई दिल्ली और मुंबई में अपने अत्याधुनिक प्रशिक्षण केन्द्रों में इन प्रशिक्षणों को शुरु करेगा। इस परियोजना के लिए समर्पित संसाधन आवंटित किये जाएंगे और प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि यह भारत की स्थितियों के लिए अधिक प्रासंगिक बन सके। प्रशिक्षण का पहला बैच मार्च 2014 से शुरु होगा। कंपनियों के वरिष्ठ प्रबंधकों और सरकारी विभागों के लिए एमटीएनएल एक या दो दिन के जागरुकता कार्यक्रमों की श्रृंखला तैयार करेगा।