स्वतंत्र आवाज़
word map

मणिपुर में अनाज का नया गोदाम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 13 November 2013 09:43:58 AM

नई दिल्‍ली। उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रोफेसर केवी थॉमस ने आज मणिपुर में 5,000 मीट्रिक टन क्षमता वाले अनाज के नए गोदाम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह भी उपस्थित थे। इस समय राज्य में 33,090 मीट्रिक टन क्षमता वाले भारतीय खाद्य निगम के पांच डिपो हैं। मणिपुर की भौगोलिक और अवसंरचना संबंधी अवरोधों के बावजूद भारतीय खाद्य निगम सालाना 2.35 लाख मीट्रिक टन अनाज के माध्यम से 4,06,593 पीडीएस लाभार्थियों की आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहा है। राज्य में भारतीय खाद्य निगम के साथ नये गोदामों के निर्माण से इसकी भंडारण क्षमता बढ़कर 37,500 मीट्रिक टन हो जाएगी और राज्य के प्रत्येक जिले में कम से कम एक भारतीय खाद्य निगम का गोदाम होगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]