स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 13 November 2013 09:47:43 AM
नई दिल्ली। देश में खेल आयोजनों को साफ सुथरा बनाने के उद्देश्य से अपने निरंतर प्रयासों में युवा कार्य और खेल मंत्रालय ने विधि मंत्रालय के साथ परामर्श करके खेलकूद धोखाधड़ी रोकथाम विधेयक, 2013 नामक एक विशेष विधान का मसौदा तैयार किया है। आम जनता और हितधारकों से सुझाव टिप्पणियां आमंत्रित करने के उद्देश्य से मसौदा विधेयक को जारी करके लोगों के सामने रखा गया है। विधेयक के मसौदे को युवा कार्य और खेल मंत्रालय के अधीन खेल अनुभाग विभाग की वेबसाइट www.yas.nic.in पर रखा गया है। आम जनता और हितधारक अपने सुझावों टिप्पणियों को 3 दिसंबर 2013 तक 21 दिनों के भीतर मंत्रालय के पास भेज सकते हैं।