स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 13 November 2013 10:03:33 AM
नई दिल्ली। रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खरगे ने रेल पटरियों के डिजाइन, निर्माण एवं रखरखाव से संबंधित पुस्तक रूबी जुबली के 40वें वार्षिक संस्करण का आज यहां विमोचन किया। इस पुस्तक को मशहूर सिविल इंजीनियर एमएम अग्रवाल ने लिखा है, जो भारतीय रेलवे में 33 वर्षो की सेवा के बाद चीफ इंजीनियर के पद से सेवानिवृत हुये हैं। यह पुस्तक 1973 में लिखी गई थी और यह इसका 19वां संशोधित संस्करण है।
यह पुस्तक हर दूसरे वर्ष संशोधित की जाती है और इसमें रेल पटरियों के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर होने वाले तकनीकी विकासों को भारतीय रेलवे के संदर्भ में समाहित किया जाता है। पुस्तक में रेल पटरियों के निर्माण, उनके डिजाइन एवं रखरखाव का पूरा ब्यौरा है और यह रेल पटरियों से जुड़े इंजीनियरों, विशेषज्ञों एवं रखरखाव से जुड़े तकनीकी कर्मचारियों के लिए एक तरह से बाइबिल है। इस पुस्तक में 30 अद्यतन खंड हैं।