स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 13 November 2013 10:12:44 AM
चंडीगढ़। एनएचडीपी चरण-2 के अंतर्गत पंजाब में जालंधर-अमृतसर सेक्शन को 6 लेन का बनाया जाएगा। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने इंजीनियरिंग, अधिप्राप्ति और निर्माण के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना चरण-2 के अंतर्गत पंजाब में जालंधर-अमृतसर सेक्शन को 6 लेन का बनाने को मंजूरी दे दी है। भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और निर्माण से पूर्व अन्य गतिविधियों सहित इस पर अनुमानत: 523.85 करोड़ रुपये लागत आएगी। इस सड़क की कुल लंबाई करीब 20 किलोमीटर होगी।
इस परियोजना से पंजाब में बुनियादी ढांचे के सुधार का काम तेज होगा और यातायात खासतौर से जालंधर और अमृतसर के बीच चलने वाले भारी वाहनों के समय और खर्च में कमी आएगी। इस परियोजना में पंजाब के जालंधर और कपूरथला जिले शामिल होंगे। इसके विकास से इस क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद मिलेगी। परियोजना गतिविधियों के लिए स्थानीय श्रमिकों के लिए रोज़गार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।