स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 15 November 2013 03:21:55 AM
नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर के 200वें मैच के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया। दिल्ली पुलिस के सदस्यों और राष्ट्रपति के बॉडीगार्डों सहित राष्ट्रपति भवन के कर्मचारियों ने सचिन तेंदुलकर के 200वें और अंतिम टेस्ट मैच के अवसर पर एक टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लिया।
राष्ट्रपति सचिवालय के सभी वर्गों से इस तरह का टूर्नामेंट आयोजित करने की मांग उठी थी, ताकि बड़ी संख्या में स्टाफ के सदस्य इसमें भाग ले सकें और टीम भावना तथा खेल का स्वस्थ माहौल बन सके। जिन चार टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया वे हैं-राष्ट्रपति सचिवालय ऐवेंजर्स, हाउसहोल्ड रॉयल्स, दिल्ली पुलिस चैलेंजर्स, पीबीजी चार्जर्स। टूर्नामेंट के मैच प्रेजीडेंट एस्टेट के अंदर डॉ राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय के मैदान में हुए, टूर्नामेंट का उद्घाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 25 जुलाई 2013 को किया था। फाइनल मैच के अतिरिक्त कुल छह मैच खेले गए। विजेता टीमों को पुरस्कारों में मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, रनर अप टीम को ट्रॉफी और विजेता टीम को ट्रॉफी शामिल है।