स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 15 November 2013 03:38:59 AM
होशियारपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री संतोष चौधरी ने आज पंजाब प्रांत के होशियारपुर जिले में भुंगा ब्लाक के गज्जा गांव में पहले नए केंद्रीय विद्यालय की आधारशिला रखी। भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के 125वें जन्मदिवस पर विद्यालय की आधारशिला रखी गई। इस विद्यालय का निर्माण गज्जा गांव की पंचायत ने प्रदान की 10.218 एकड़ भूमि पर किया जाएगा।
इस अवसर पर संतोष चौधरी ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय इस इलाके में केंद्र सरकार के कर्मचारियों और साधारण जनता की जरूरतों को पूरा करेगा तथा इसके अगले दो वर्षों में चालू हो जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने विद्यालय के लिए 32 करोड़ 92 लाख 70 हजार रूपये प्रदान किए हैं। सामान्य छात्रों से हर महीने 200 से 500 रूपये ट्यूशन फीस ली जाएगी, जबकि लड़कियों, अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्रों, केंद्रीय विद्यालय कर्मचारियों के बच्चों तथा ग़रीबी रेखा से नीचे रहने वाले छात्रों से फीस नहीं ली जाएगी। परिवार की अकेली लड़की के लिए भी फीस माफ रहेगी।