स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 15 November 2013 04:02:54 AM
चेन्नई। केंद्रीय जहाजरानी मंत्री जीके वासन ने आज चेन्नई में चेन्नई लाइट हाउस और तकनीकी म्यूजियम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर वासन ने आशा व्यक्त की कि लोग इस अत्याधुनिक प्रणाली में अधिक से अधिक दिलचस्पी लेंगे। उन्होंने कहा कि टेक्नीकल म्यूजियम भारत में लाइट हाउस की स्थापना के इतिहास को दर्शाता है। इसमें अत्याधुनिक लाइट हाउस उपकरण दिखाए गए हैं। लोगों को इसे देखकर लाइट हाउस इंजीनियरिंग के विभिन्न पहलुओं की जानकारी मिलेगी।
जहाजरानी मंत्री ने बताया कि लाइट हाउस में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लाइट हाउसेज एंड लाइट शिप्स महानिदेशक की सहायता लेने का प्रस्ताव है, क्योंकि अधिकतर लाइट हाउसेज सौंदर्य और पर्यटन स्थलों पर हैं। उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय ने 15 लाइट हाउसों को चयन किया है, जिनमें चेन्नई लाइट हाउस एक है।