स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 21 November 2013 08:25:58 PM
गोवा। गोवा में 44वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में पोलैंड के जाने-माने फिल्म निर्देशक एग्निएस्का हॉलैंड की गुजरे जमाने की याद दिलाने वाली छह फिल्में प्रदर्शित की जा रही हैं, ताकि फिल्म प्रेमी उनके विषय वस्तु और कला से परिचित हो सकें। उनकी फिल्मों के क्षरित होते हुए आदर्श, पहचान का संकट, मानव निराशा और मानवता की बीमारियों पर जीत हासिल करने के सार्वभौमिक संघर्ष का चित्रण होता है। उनकी कृतियों द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान पोलैंड के सबसे उथल-पुथल के दिनों के राजनीतिक परिदृश्य, एकता आंदोलन और कम्युनिस्ट शासन के दौर से गुजरती हैं।
सुश्री एग्निस्का हॉलैंड ने अपने करियर की शुरूआत आंद्रेज वाज्दा और क्रिस्टोफ जानुस्सी जैसे महारथियों के मार्गदर्शन में की। उन्होंने प्राग स्थित अकादमी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (एफएएमयू) से फिल्म निर्माण का अध्ययन किया। उनकी फिल्में एंग्री हार्वेस्ट (1985) और इन डार्कनेस (2010) को सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए अकादमी पुरस्कार के लिए नामित किया गया। उनकी फिल्म ‘यूरोपा, यूरोपा’ को सर्वेश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिला। उनकी सर्वश्रेष्ठ चर्चित फिल्मों में ‘टू किल ए प्रीस्ट’ (1988) ‘द सीक्रेट गार्डन’ (1993) और ‘बर्निंग बुश’ (2013) शामिल है।