स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 21 November 2013 08:45:29 PM
नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने कल नई दिल्ली में ‘द मुगल्स : लाइफ, आर्ट एंड कल्चर’ नामक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में दुलर्भ पेंटिंग, पांडुलिपि और नक्शों को दिखाया गया है। इसका आयोजन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र और ब्रिटिश लाइब्रेरी ने रोली बुक्स के सहयोग से किया है। प्रदर्शनी में डॉ मालिनी रॉय की एकत्रित मौलिक मुगल भारत की कला संस्कृति की विरासत को दिखाया गया है। इसमें ब्रिटिश लाइब्रेरी की दुलर्भ पांडुलिपियां और मुगल शासकों की पेंटिंग के अतिरिक्त मुगलकालीन जीवन के विभिन्न रंगों को दर्शाया गया है।