स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 22 November 2013 07:31:28 AM
पणजी। सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनीष तिवारी ने 44वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आज ‘सोल इन आर्ट’ नामक एक कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आईएफएफआई के मुख्य अतिथि सूसन सेरनडन और चेक फिल्म निर्माता और लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार विजेता जिरी मैनजेल भी उपस्थित थे। चित्रकला और फोटोग्राफी से जुड़े कलात्मक चित्रों का फिल्म महोत्सव में पहली बार प्रदर्शन इस महोत्सव को और भी उत्कृष्ट बनाएगा।
कला दीर्घा ‘सोल इन आर्ट’ वर्ग के कलाकारों अर्पणा कौर, दिनेश खन्ना, प्रतीक्षा अपूर्व, सीमा कोहली ने इस वर्ग की प्रबंधक सुषमा बहल के साथ पत्रकारों से मुलाकात की। इस मौके पर फिल्म महोत्सव के निदेशक शंकर मोहन भी उपस्थित थे। अर्चना बतरा की चित्रकारी का भी प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शनी को आईनॉक्स स्थित फिल्म महोत्सव स्थल से सटी कला दीर्घा में प्रदर्शित किया गया है।