स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 22 November 2013 07:35:01 AM
पणजी। निर्देशकों के निर्देशक और 44वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लाईफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार विजेता जिरी मैनजेल ने कहा कि जीवन जीने के लिए अच्छा है और उनकी फिल्में जिंदगी का एक उत्सव हैं। श्री मैनजेल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। अपनी फिल्मों का जिक्र करते हुए जिरी मैनजेल ने कहा कि वह अच्छी या बुरी फिल्में नहीं बनाते, बल्कि वह अपने पड़ोसियों के लिए फिल्में बनाते हैं।
सैंसरशिप के विचार पर जिरी मैनजेल ने स्वीकार किया कि स्वतंत्रता युवा व्यक्ति के लिए अच्छी है, लेकिन दुर्भाग्य से लोग ज्यादा परिपक्व नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नई तकनीकों के आगमन का उनके काम पर कभी प्रभाव नहीं पड़ा। उन्होंने अपनी अधिकांश फिल्मों में हास्यप्रद पृष्ठभूमि के बारे में बताते हुए कहा कि हास्य उनके लिए दुःख से उबरने का एक उपाय रहा है। न्यूवेव सिनेमा के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में जिरी मैनजेल ने कहा कि वह किसी घोषणपत्र पर काम नहीं करते, बल्कि यह अचानक हो जाता है।