स्वतंत्र आवाज़
word map

दस राज्‍यों को मिलेगी अधिक धन‍राशि

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 22 November 2013 07:45:48 AM

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रीय उच्‍चतर शिक्षा अभियान यानि रूसा के अंतर्गत अनुसंधान नवाचार और गुणवत्‍ता में सुधार हेतु दस राज्‍यों को अधिक धनराशि दी जाएगी। ये सभी स्‍कीमें परियोजना अनुमोदन बोर्ड या पैब के फैसले के अनुसार वित्‍त पोषित की जाएंगी। निधियों का इस्‍तेमाल विभिन्‍न प्रकार के अनुसंधान कार्यक्रम चलाने के लिए किया जाएगा, जिनमें चालू पंचवर्षीय योजना के दौरान अनुसंधान के आधार पर प्रमुख प्रौद्योगिकी आदि शामिल होंगी। इन निधियों का इस्‍तेमाल विज्ञान पार्कों की स्‍थापना और बेहतर टैक्‍नोलॉजी तथा प्रलेखन सुविधाएं जुटाने में किया जाएगा। अन्‍य जिन क्षेत्रों को रूसा के अंतर्गत वित्‍तपोषित किया जाएगा उनमें अनुसंधान और उद्यम संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देना शामिल हैं।
रूसा की गुणवत्‍ता सुधार और अनुसंधान तथा नवाचार के लिए सुधार लागू करने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर करने वाले राज्‍यों को अनुसंधान और नवाचार के लिए यह राशि दी जा रही है। राज्‍यों को एक अनुसंधान और नवाचार की योजना तैयार करनी होगी, जिसे पूरी तरह अथवा आंशिक रूप से पैब अनुमोदित करेगा। राज्‍य इन योजनाओं को पीपीपी मोड़ तहत लागू कर सकेंगे। इस बात का फैसला राज्‍य करेंगे कि उनकी कौन सी यूनिट इन योजनाओं को लागू करेगी। यह राज्‍य सरकार हो सकती हैं अथवा कोई चुनिंदा संस्‍थान।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]