स्वतंत्र आवाज़
word map

सेवा कर प्रोत्‍साहन योजना पर स्‍पष्‍टीकरण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 25 November 2013 09:48:44 AM

service tax logo

नई दिल्‍ली। सेवा कर स्‍वैच्छिक अनुपालन प्रोत्‍साहन योजना (वीसीईएस) के कुछ पहलुओं पर व्‍यापार जगत की चिंताओं को दूर करने के लिए वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम ने हाल में चेन्‍नई, दिल्‍ली और मुंबई में व्‍यापार जगत के लोगों और हितधारकों को संबोधित किया। इन बैठकों में व्‍यापार जगत के लोगों ने कुछ प्रश्‍न उठाए थे और आशंकाएं भी व्‍यक्‍त की थीं। विभिन्‍न सर्कुलर एफएक्‍यू के जरिए व्‍यापार जगत के लोगों के प्रश्‍नों के बारे में स्‍पष्‍टीकरण दिया गया है।
कुछ ऐसे भी प्रश्‍न हैं, जिनके बारे में अब तक विशेष रूप से या पर्याप्‍त रूप से स्‍पष्‍टीकरण नहीं दिया गया है। इस संबंध में ताजा स्‍पष्‍टीकरण की जानकारी पत्र सूचना कार्यालय की अंग्रेजी वेबसाइट पर दी गयी है। सेवा कर स्‍वैच्छिक अनुपालन प्रोत्‍साहन योजना 10 मई, 2013 को लागू हुई। बोर्ड ने सर्कुलर संख्‍या 169/4/2013-एसटी, तिथि 13.5.2013 तथा सर्कुलर संख्‍या 170/5/2013-एसटी, तिथि 8.8.2013 के माध्‍यम से उठाए गए प्रश्‍नों के बारे में स्‍पष्‍टीकरण दिया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]