स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 25 November 2013 09:52:12 AM
पणजी। जाने-माने स्वतंत्र फिल्म निर्माता रमेश टेकवानी ने कहा है कि भारत में अच्छी फिल्मों के निर्माण की अपार संभावनाएं हैं। अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव, आईएफएफआई में आज पत्रकारों से वार्ता के दौरान, उन्होंने कहा कि भारत में करीब दो लाख फिल्म निर्माता हैं और यहां लाखों ऐसी कहानियां एवं घटनाक्रम हैं, जिन पर अच्छी फिल्में बनाई जा सकती हैं।
एक अन्य स्वतंत्र फिल्म निर्माता विनसेंट कॉरडा ने बताया कि फिल्म जगत में युवा प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने के लिए पिछले 20 वर्षों में फिल्म शिक्षण संस्थानों की व्यापक रूप से वृद्धि हुई है। स्वतंत्र फिल्म निर्माण में ऐसे अनुसंधान की आवश्यकता होती है, जिससे फिल्म को दर्शकों में लोकप्रिय बनाए जा सके। विभिन्न संदर्भों वाली फिल्मों को भारतीय मूल के विदेशी नागरिकों को भी दिखाया जा सकता है।