स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 28 November 2013 04:16:09 AM
पणजी। गोवा में 44वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के दौरान मीडिया के साथ विचार-विमर्श में मनकामना फिल्म के निर्देशक पाचो वेलेज ने कहा कि भारत विविध विश्वासों और रंगों वाला देश है, इसलिए फिल्मों के माध्यम से यहां अनेक कहानियां सुनाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म मनकामना अत्याधुनिक केबल कार के माध्यम से नेपाल के गोरखा जिले में त्रिशुली की विशाल वादियों में से एक में ले जाती है। वहां का प्रसिद्ध मनकामना मंदिर दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करता है।
इसी चर्चा के दौरान चीनी फिल्म चिमारास के निर्देशक मीका मट्टिसा ने कहा कि उनकी फिल्म चीन की आधुनिकता के महत्वपूर्ण प्रश्न को लेकर ऐसी स्थिति पर गौर करती है, जहां उसकी महत्वाकांक्षाओं का परंपरागत पहचान के साथ टकराव हो रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म उभरते फोटोग्राफर और स्थापित समकालीन कलाकार की कहानी है