स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 11 December 2013 06:40:39 PM
नई दिल्ली। भारत के रक्षामंत्री एके एंटनी ने कहा है कि चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में कोई घुसपैठ नहीं की है, वैसे भी भारत और चीन के बीच में कोई भी स्पष्ट वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) नहीं है, इसलिए सीमा से सटे क्षेत्रों के बारे में वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर भारत और चीन की अपनी-अपनी धारणाएं हैं।
रक्षामंत्री ने राज्यसभा में कहा कि दोनों देश वास्तविक नियंत्रण रेखा की अपनी-अपनी धारणा के मुताबिक गश्त करवाते हैं, जिसकी वजह से अतिक्रमण की घटनाएं भी होती हैं। सरकार किसी भी तरह के अतिक्रमण का मामला स्थापित तंत्रों के माध्यम से नियमित रूप से चीन के समक्ष उठाती है। एके एंटनी ने बताया कि सरकार ने समय-समय पर खतरों का आकलन करते हुए भारत की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और सुरक्षा की रक्षा के लिए उचित उपाय किये हैं तथा खतरों से निपटने के लिए उचित कदम उठाए हैं।