स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 11 December 2013 07:27:25 PM
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री एके एंटनी ने राज्यसभा में सीबीआई के हवाले से बताया कि उसने6 कंपनियों के खिलाफ 12 मार्च 2013 को केस संख्या R C 2172013 A 0003 दर्ज किया है। ये कंपनियां हैं-फिनमेक्कानिका इटली, ऑस्गटा वेस्टलैंड यूके, आईडीएस ट्यूनिशिया, इंफोटेक डिजाइन सिस्टम (आईडीएस मॉरीशस), आईडीएस इंफोटेक लिमिटेड चंडीगढ़ और एयरोमैट्रिक्स इंफोटेक सॉल्यूशन इंडिया।
रक्षा मंत्री ने राजीव प्रताप रूड़ी के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि इनके मामलों में सीबीआई जांच चल रही है, इसलिए कोई आरोप पत्र दायर नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि 12 वीवीआईपी, वीआईपी हेलिकॉप्टरों की आपूर्ति को फिलहाल रोक दिया गया है और इस बारे में ठेका रद्द करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है।
रक्षा मंत्री ने एक अन्य प्रश्न पर बताया कि आईएनएस विक्रमादित्य 16 नवंबर 2013 को रूस के सेवरोदविंस्क में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था। विक्रमादित्य का सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने के लिए उसके समुचित परिचालन, उपकरण और तकनीकी उपाय किये गए हैं। चालक दल का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है और इस जहाज की भारत तक प्रथम यात्रा के लिए मानक परिचालन प्रक्रियाएं, योजनाएं और अन्य उपाय भी किए गए हैं।
उन्होंने एक अन्य जानकारी में बताया कि कोच्चि में सैन्य कल्याण आवास परियोजना में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए सेना मुख्यालय ने कोर्ट आफ इन्क्वायरी गठित की है। इस जांच की प्रक्रिया जारी है।