स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 16 December 2013 03:32:50 AM
इलाहाबाद। बच्चों में पत्र लेखन विधा को प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करती है। प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 15 वर्ष (31 मार्च 2014 के अनुसार) तक के बच्चों के लिए वैश्विक स्तर पर 5 जनवरी 2014 रविवार को 10 बजे से 11 बजे तक 'संगीत जीवन को कैसे छूता है।' विषय पर 43वीं यूपीयू पत्र लेखन प्रतियोगिता होगी। राष्ट्रीय स्तर के श्रेष्ठ पत्र लेखन को यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के पास आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजा जाएगा।
कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन सभी डाक सर्किल, परिक्षेत्रों के मुख्यालय पर किया जाएगा। इलाहाबाद डाक परिक्षेत्र में यह प्रतियोगी परीक्षा इलाहाबाद मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी, जिसमें इलाहाबाद, कौशांबी, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर एवं जौनपुर जनपदों के प्रतियोगी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2013 है। आवेदन करने का प्रारूप संबंधित प्रवर अधीक्षक, अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है, सभी मंडलीय अधीक्षकों को व्यापक प्रचार व प्रमुख स्कूलों को प्रारूप उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि यदि स्कूल-कालेज के प्रधानाचार्य चाहें तो यहप्रतियोगिता डाक विभाग से मिलकर अपने स्तर पर भी स्वतंत्र रूप से करा सकते हैं। डाक विभाग प्रतियोगी प्रविष्टियों को उनसे एकत्र कर परिमंडलीय कार्यालय लखनऊ को भेजेगा। उन्होंने कहा कि पत्र लेखन प्रतियोगिता का मूल्यांकन परिमंडलीय स्तर पर लखनऊ में किया जाएगा तथा श्रेष्ठ तीन पत्र लेखन को राष्ट्रीय स्तर पर शामिल करने हेतु डाक निदेशालय, नई दिल्ली भेजा जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ तीन प्रतियोगियों को क्रमश: 2000 रूपए, 1500 और 1000 रूपए का प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रमाणपत्र सहित दिया जाएगा।