स्वतंत्र आवाज़
word map

वृक्षों के अवैध कटान पर दो वन अधिकारी निलंबित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 17 December 2013 03:30:37 AM

illegal intersection trees

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने तथा वृक्षों के अवैध पातन के आरापों के कारण गोरखपुर मंडल के आनंद नगर के उपप्रभागीय वनाधिकारी मुहम्‍मद उमर खाँ तथा फरेंदा के वन क्षेत्राधिकारी राम जियावन प्रसाद को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अवैध कटान के प्रति बेहद गंभीर है, इस मामले में जो भी अधिकारी व कर्मचारी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ भी ऐसी ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि फरेंदा रेंज में बरहाड़ बीट के अंतर्गत 290 वृक्षों के अवैध पातन की शिकायत प्राप्त होने पर प्रमुख वन संरक्षक ने संबंधित प्रभाग से भिन्न प्रभागीय वनाधिकारी, उप-प्रभागीय वनाधिकारी एवं रेंज अधिकारी की संयुक्त टीम गठित कर जांच कराने पर साखू, सागौन, जामुन, अर्जुन, कुकाठ के 290 वृक्षों का अवैध पातन पाया, जिसके कारण 28,4,416 रुपए की शासकीय क्षति हुई, इस लिए उपप्रभागीय वनाधिकारी मुहम्‍मद उमर खाँ तथा वन क्षेत्राधिकारी राम जियावन प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]