स्वतंत्र आवाज़
word map

अमेरिका में भारतीय राजनयिक धोखाधड़ी में गिरफ्तार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 23 December 2013 07:13:46 AM

devyani khobragade

न्यूयॉर्क/ नई दिल्‍ली। अमरीका में वीजा धोखाधड़ी और घरेलू नौकरानी का आर्थिक शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार भारतीय राजनयिक देवयानी खोब्रागडे़ की कपड़े उतरवाकर तलाशी लेने की बात सामने आने के बाद भारत में यह मामला काफी तूल पकड़ गया है। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय राजनयिक देवयानी के साथ यही नहीं हुआ, उनको हथकड़ी भी पहनाई गई। बल्‍कि उन्हें पुलिस स्टेशन में सेक्स वर्करों, अपराधियों और नशेड़ियों के साथ रखा गया, उनकी डीएनए स्वेबिंग की गई। उधर भारत में लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने इस घटनाक्रम पर अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात का कार्यक्रम रद कर दिया।
भारत ने अपनी राजनयिक के साथ इस तरह के व्‍यवहार के खिलाफ अमेरिका से रोष व्यक्त किया है और उससे माफी मांगने को कहा है। भारत के मुताबिक अमेरिका ने इस संबंध में राजनयिकों को मिले अधिकारों का सम्मान नहीं किया है। वीजा धोखाधड़ी मामले में भारतीय राजनयिक को जमानत तो मिल गई है, मगर अमेरिका में उनको सरेआम गिरफ्तार कर लगाई गई हथकड़ी पर भारत में काफी बवाल है। गौरतलब है कि देवयानी को पिछले दिनों वीजा धोखाधड़ी के आरोप में उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब वह अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही थीं। उसी वक्त पुलिस ने उन्हें सार्वजनिक तौर पर हथकड़ी लगाई थी। देवयानी 1999 बैच की भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी हैं। वे इस समय ढाई लाख डॉलर के बांड पर जमानत पर रिहा हैं।
राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की गिरफ़्तारी और उनके साथ गलत व्यवहार किए जाने के आरोपों को अमरीका के सरकारी वकील प्रीत बरारा ने खारिज़ करते हुए कहा है कि इस मामले की रिपोर्टिंग ठीक तरीके से नहीं की जा रही है। निर्वस्त्र तलाशी एक 'सामान्य प्रकिया' है। उन्हें विदेश विभाग के एजेंटों ने गिरफ़्तार किया है, जो अभियोजन पक्ष का अभियोग कार्यालय है और वह मामले से बेहतर तरीके से निपटने में सक्षम हैं। भारत सरकार ने देवयानी के साथ गलत व्यवहार का आरोप लगाते हुए इसे एक निंदनीय घटना करार दिया है। देवयानी पर उनकी घरेलू नौकर का शोषण करने, उससे अधिक घंटों तक काम करवाकर कम भुगतान करने और घरेलू नौकर को अमरीकी वीज़ा दिलाने के लिए झूठे तथ्य देने के आरोप लगे हैं। अमरीकी अदालत में ये आरोप सिद्ध होने पर देवयानी को दस साल तक की सजा हो सकती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]