स्वतंत्र आवाज़
word map

बच्‍चा गोद लेने के लिए नियम व प्रतीक्षा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 23 December 2013 10:59:23 AM

child

नई दिल्‍ली। वेब आधारित सूचना प्रणाली, चाइल्‍ड एडोप्‍शन रिर्सोस इंफोर्मेशन एंड गाइडेंस सिस्‍टम (कार्निंग्‍स) पर उपलब्‍ध जानकारी के अनुसार मुंबई और दिल्‍ली में गोद लेने के लिए गोद लेने वाले संभावित माता-पिता के लिए प्रतीक्षा अवधि 1-3 वर्ष है। बच्‍चा गोद लेने वाले संभावित माता-पिता के लिए गोद लेने की प्रतीक्षा अवधि उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप बच्‍चा उपलब्‍ध होने तथा एडोप्‍शन एजेंसी में दर्ज सूची में उनके नंबर पर निर्भर करती है।
महिला और बाल विकास मंत्री कृष्‍णा तीरथ ने बताया है कि ‘बच्‍चों को गोद लेने के लिए दिशा-निर्देश 2011’ के तहत बच्‍चा गोद लेने की प्रक्रिया को आसान तथा तेज़ कर दिया गया है। उन्‍होंने बताया कि उनके मंत्रालय ने देशभर में बच्‍चा गोद लेने की प्रक्रिया पर निगरानी के लिए कार्निंग्‍स प्रणाली की शुरूआत भी की है, इसके अतिरिक्‍त 2009 में समन्वित बाल संरक्षण योजना (आईसीपीएस) की भी शुरूआत की गई है और स्‍टेट एडोप्‍शन रिर्सोस एजेंसियां (एसएआरए) स्‍थापित करने के लिए राज्‍य सरकारों को वित्‍तीय सहायता भी दी जाती है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]