स्वतंत्र आवाज़
word map

सरकारी सेवाओं में मोबाइल डिवाइस

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 23 December 2013 11:11:22 AM

mobile logo

नई दिल्‍ली। इलैक्‍ट्रोनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीईआईटीवाई) के सचिव जे सत्‍य नारायण ने विभाग के इलैक्‍ट्रोनिक्‍स निकेतन में आयोजित एक समारोह में मोबाइल सेवा (डीईआईटीवाई की राष्‍ट्रीय मोबाइल-शासन पहल) को आज यहां नागरिकों को समर्पित किया। इस समारोह में मोबाइल सेवा के लिए उसके 'लोगो' का भी विमोचन किया गया।
मोबाइल सेवा का लक्ष्‍य जनता को सरकार की सेवाओं को मोबाइल फोन और टेबलेट के माध्‍यम से उपलब्‍ध कराना है। इसका विकास एक प्रमुख संरचना के रूप में सार्वजनिक सेवाओं की उपलब्‍धता को मोबाइल डिवाइस के माध्‍यम से सक्षम कराने के लिए किया गया है। मोबाइल सेवा राज्‍य आंकड़ा केंद्रों (एसडीसी), राज्‍य व्‍यापी क्षेत्रीय नेटवर्क(एसडब्‍ल्‍यूएएन), राज्य और राष्‍ट्रीय सेवा डिलीवरी गेटवे (एसएसडीजी/ एनएसडीजी) को शामिल करके सामान्‍य ई-गवर्नेंस के साथ एकीकरण करके इसे मोबाइल प्‍लेटफॉर्म के रूप में सक्षम बनाती है।
यह एक सरकार के विभाग को वेब और मोबाइल आधारित दोनों रूप में सक्षम बनाती है और इलैक्‍ट्रोनिक सेवाओं में पहुंच में वृद्धि करके मोबाइल फोन के उपयोग की उच्‍च पैठ बनाती है, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में। सरकार की भागीदारी वाले इंफ्रास्‍ट्रकचर और सेवाएं तेज विकास को सक्षम बनाती हैं और मोबाइल सेवा चालू करने वाले विभागों में लागत को कम करती हैं। आज की तारीख में केंद्र और राज्‍य सरकार के विभाग एसएमएस आधारित सेवाओं को उपलब्‍ध कराने के लिए मोबाइल सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं और विभिन्‍न मोबाइल सेवाओं से 52.25 करोड़ एसएमएस भेजे जा चुके हैं। डीईआईटीवाई ने एक मोबाइल एप्‍लीकेशन भी विकसित किया है। अधिक जानकारी के लिए आप http://mgov.gov.in/ पर भी जा सकते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]