स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 23 December 2013 11:40:34 AM
भुवनेश्वर। ओडिशा तट के व्हिलर द्वीप से आज रणनीतिक बल कमान (एसएफसी) ने लंबी दूरी तक मार करने वाली अग्नि-3 मिसाइल का प्रक्षेपण किया। ये मिसाइल तीन हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तक मार कर सकती है। मिसाइल दागे जाने और उसके लक्षित क्षेत्र को निशाना बनाने तक के पथ पर अत्याधुनिक राडारों, टेलीमट्री अर्ब्जेवेशन स्टेशंस, इलेक्ट्रोओपटिक उपकरणों तथा नौसेना के जहाजों से नज़र रखी गई।
अग्नि-3 मिसाइल उन्नत, उच्च, सटीकता वाली नेविगेशन प्रणाली से युक्त है और एक नवीन निर्देशित योजना से निर्देशित है। एसएफसी के प्रवक्ता ने बताया कि ऐसा सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण स्पष्ट रूप से किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने की हमारी तैयारी की ओर संकेत करता है। साथ ही भारत की रणनीतिक शस्त्रागार की प्रतिरोधी क्षमता की विश्वसनीयता भी स्थापित करता है।