स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय विमान पत्‍तन को इकाऊ की सदस्‍यता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 29 December 2013 01:59:48 AM

नई दिल्‍ली। भारतीय विमान पत्‍तन प्राधिकरण को अंतर्राष्‍ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन-इकाऊ ने कनाडा के मॉट्रियल स्थित उसके मुख्‍यालय में ट्रांसएयर प्‍लस प्रत्‍यायन और प्रमाणन पट्टिका प्रदान की है। इकाऊ के हवाई परिवहन ब्‍यूरो के अधिकारी हर्व तूरोन ने इकाऊ की ट्रांसएयर प्लस सदस्‍यता प्रदान करने से पहले इस वर्ष अक्‍तूबर में भारतीय विमान पत्‍तन प्राधिकरण के अग्नि सुरक्षा केंद्र का दौरा कर सुविधाओं का निरीक्षण किया था। ट्रांसएयर प्‍लस में शामिल होने से इस प्रशिक्षण केंद्र को सुरक्षा संबंधी अंतर्राष्‍ट्रीय सुविधाएं मिलेंगी। महाप्रबंधक (अग्नि सुरक्षा सेवा) मोहम्‍मद हनीफ ने यह प्रमाणपत्र और सदस्‍यता पट्टिका भारतीय विमान पत्‍तन प्राधिकरण के अध्‍यक्ष वीपी अग्रवाल और सदस्‍य (संचालन) जीके चौकियाल को सौंपी। सीएटीसी इलाहाबाद और भारतीय विमान पत्‍तन प्राधिकरण नई दिल्‍ली को अपनी प्रशिक्षण सुविधाओं के लिए ट्रांसएयर प्लस प्रमाणन पहले ही प्राप्‍त हो चुके हैं। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]