स्वतंत्र आवाज़
word map

एसिड हमला पीड़ित भावी दुल्‍हन की मौत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 29 December 2013 02:03:49 AM

लुधियाना। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्‍य मंत्री मनीष तिवारी ने 22 वर्षीय एसिड हमला पीड़ित भावी दुल्‍हन की मृत्‍यु पर संवेदना प्रकट की है। एसिड पीड़िता ने 20 दिन तक जीवन के लिए संघर्ष करते हुए नेशनल बर्न्‍स सेंटर मुंबई में दम तोड़ दिया। लड़की पर यह हमला तब हुआ था, जब वह लुधियाना के एक ब्‍यूटी पार्लर में अपनी शादी के लिए तैयार हो रही थी। मनीष तिवारी ने मांग की कि इस बर्बर कृत्‍य के लिए जिम्‍मेदार लोगों पर फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में मुकद्मा चलाया जाना चाहिए तथा उन्‍हें कड़ी से कड़ी सज़ा देनी चाहिए। संवेदना प्रकट करते हुए तिवारी ने कहा कि उन्‍हें बेहद अफसोस है कि उस लड़की का जीवन नहीं बच सका। उन्‍होंने लड़की के परिवार वालों के लिए प्रार्थना की कि वे अपनी बेटी खोने की इस त्रासदी और सदमे से उबर सकें। तिवारी ने कहा कि एक अभिभावक के तौर पर वे स्‍वयं इस प्रकार के सदमे और दर्द को अनुभव कर सकते हैं, जहां एक परिवार ने अपनी बेटी को उस वक्‍त अमानवीय और बर्बर हमले में खो दिया जब वह शादी के लिए तैयार हो रही थी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]