स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 30 December 2013 11:25:09 PM
कोलकाता। देश के प्राचीनतम सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, इलाहाबाद बैंक ने बैंकिंग सेवा से वंचित देश की बड़ी ग्रामीण आबादी को वित्तीय सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से वित्तीय समावेशन योजना के अंतर्गत आज200अति लघु शाखाओं का लोकार्पण किया। इलाहाबाद बैंक की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शुभलक्ष्मी पानसे कोलकाता में आयोजित एक समारोह में इन अति लघु शाखाओं का लोकार्पण किया। समारोह में इलाहाबाद बैंक के कार्यपालक निदेशक टीआर चावला उपस्थित थे। इन अति लघु शाखाओं के लोकार्पण के बाद पूरे देश में बैंक की अति लघु शाखाओं की कुल संख्या बढ़कर 418 हो गई।
इलाहाबाद बैंक की अतिलघु शाखाएं ग्रामीण जनता की जरूरतों के अनुरूप घर-घर तक गुणवत्तापूर्ण बैंकिंग सेवाएं एवं उत्पाद उपलब्ध कराने का प्रभावी माध्यम हैं। बैंक का अति लघु शाखाओं का लोकार्पण सार्वभौमिक वित्तीय समावेशन के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता का परिचायक है। अति लघु शाखाएं कम लागत वाली परंपरागत शाखाएं हैं, जिसमें पूर्ण बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु पर्याप्त आधारभूत व्यवस्थाओं के साथ एक पूर्णकालिक अधिकारी को तैनात किया गया है।