स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 31 December 2013 07:09:51 AM
सोनभद्र। छत्तीसगढ़ सीमा के निकटवर्ती अति नक्सल प्रभावित दुरूह जंगली व पहाड़ी क्षेत्र के थाना कोन क्षेत्रांतर्गत पोस्ट पुखरिया में 29 दिसंबर को कम्युनिटी पुलिसिंग का आयोजन किया गया। कैंप में दुरूह जंगली पहाड़ी क्षेत्र की आदिवासी जनता के लगभग 2500 संभ्रांत और गरीब व्यक्ति उपस्थित हुए। कैंप में पुलिस उप महानिरीक्षक मिर्जापुर परिक्षेत्र, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सोनभद्र, क्षेत्राधिकारी ओबरा व सीआरपीएफ के अधिकारी भी उपस्थित थे।
गरीब आदिवासियों के लगभग एक हजार व्यक्तियों को 1000 कंबल, 200 साड़ी, 60 साइकिल, 25 सिलाई मशीन, 300 ऊनी स्वेटर, 300 मफलर, 100 ऊनी कैप, 100 बिस्कुट के पैकेट, 5 किलोग्राम टाफी आदि का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त कैंप में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा आदि वितरित की। कृषि विभाग ने कृषि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और अपने स्टाल लगाए।
कम्युनिटी पुलिसिंग पुलिस कैंप में उपस्थित लोगों को समझाया गया कि वह किसी नक्सली तत्व के बहकावे में न आएं, पुलिस को अपना मित्र समझें, पुलिस सदैव उनके सहयोग एवं सुरक्षा के लिए तत्पर है, उनके बेहतर विकास व जीवन-यापन के लिए शासन-प्रशासन कटिबद्ध है, किसी भी समस्या के लिए पुलिस के अधिकारी व थाना प्रभारी को तत्काल अवगत कराएं, जिससे समस्या का यथोचित समाधान कराया जा सके। कैंप में उपस्थित जनता के लोगों ने पुलिस प्रशासन को पूरे सहयोग का भरोसा दिया और कहा कि वह किसी भी दशा में नक्सल गतिविधियों को बढ़ने नहीं देंगे एवं बहकाने वालों को मुंह तोड़ जवाब देंगे।