स्वतंत्र आवाज़
word map

रेलकर्मी 'मुस्‍कान के साथ सेवा' दें-रेलवे बोर्ड

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 2 January 2014 04:59:29 AM

arunendra kumar

नई दिल्‍ली। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अरूणेंद्र कुमार ने रेलकर्मियों का ‘मुस्‍कान के साथ सेवा’ देने का आह्वान किया है। अरूणेंद्र कुमार ने रेलकर्मियों को यात्री और माल ढुलाई दोनों क्षेत्रों में भारतीय रेल उपभोक्‍तओं के साथ व्‍यवहार में एक सौहार्दपूर्ण अनुभव देने पर ध्‍यान देने का आह्वान किया। अपने सहयोगी रेलकर्मियों को भेजे नववर्ष बधाई संदेश में अरूणेंद्र कुमार ने रेखांकित किया कि ‘मुस्‍कान के साथ सेवा’ देना आज के जितना पहले कभी भी प्रासंगिक नहीं रहा है। अरूणेंद्र कुमार ने यह भी कहा कि रेल मं‍त्री के रेल परिचालन में ‘किसी जान का नुकसान नहीं हो’ के आदर्श वाक्‍य को पूर करने के लिए एक ईमानदार प्रयास किये जाने की आवश्‍यकता है।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अरूणेंद्र कुमार ने अपने संदेश में रेलकर्मियों और उनके परिवार को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख और समृद्धि की कामना की। उन्‍होंने 2013 की दृश्‍यमान उपलब्धियों का जिक्र करते हुए इस गति को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्‍होंने कहा कि हमारा लक्ष्‍य स्‍पष्‍ट है कि रेलवे की आय में बढ़ोतरी होनी चाहिए और खर्चों में कमी होनी चाहिए। रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि इन चुनौतियों को पूरा करने में हमारी सबसे बड़ी ताकत हमारी मानव संसाधन पूंजी है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]