स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 3 January 2014 08:07:24 PM
नई दिल्ली। भारत ने कल राजस्थान की सड़कों की आधुनिकीकरण परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए। राजस्थान की सड़कों की आधुनिकीकरण परियोजना के लिए भारत और विश्व बैंक के बीच विश्व बैंक से 16 करोड़ अमरीकी डालर मूल्य के ऋण के लिए यह समझौता हुआ।
समझौते पर भारत सरकार की ओर से वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के संयुक्त सचिव निलय मिताश और विश्व बैंक की ओर से नर्इ दिल्ली कार्यालय के कार्यकारी निदेशक मनोज जैन ने हस्ताक्षर किए। इसी प्रकार राजस्थान सरकार की ओर से लोक निर्माण विभाग के प्रधान सचिव जेसी मोहंती ने परियोजना समझौते पर हस्ताक्षर किए। सड़क परियोजना का उद्देश्य राजस्थान में ग्रामीण संपर्क सुधारना, सड़क सुरक्षा बढ़ाना और सड़क क्षेत्र के प्रबंधन को मजबूत करना है। परियोजना की समाप्ति दिसंबर 2018 में होगी।