स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 1 June 2014 09:07:02 PM
रांची। झारखंड में मज़दूरी का काम करने वाली रांची की जूलिया मिंज ने बोर्ड परीक्षा में राज्य की श्रेष्ठता सूची में प्रथम स्थान प्राप्तकर झारखंड में अपने परिवार व प्रखंड का नाम रौशन किया है। जिस समय उसके रिजल्ट की घोषणा हुई, वह मजदूरी करने गई हुई थी। जूलिया मिंज ने इस सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया है। जूलिया मिंज को मजदूरी करते देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितनी मेहनती और अपनी पढ़ाई के प्रति समर्पित है और एक साथ दो कठिन काम कर रही है। उसे लोग बधाई दे रहे हैं और देखना है कि झारखंड सरकार इस बच्ची के लिए क्या कुछ करती है।
फेसबुक पर इस प्रतिभाशाली लड़की के लिए शुभकामनाएं आ रही हैं, जिनमें उसकी कड़ी मेहनत को सैल्यूट किया गया है। फेसबुक पर कलीम अशरफ खान का कहना है कि ये हमारा देश है, जहां ऐसे किसी गरीब की कोई मदद नहीं करता, सरकार भी कहां ध्यान देती है? अल्लाह इसकी मदद करे। सौरभ श्रीवास्तव ने कहा है कि हीरा कोयले की खान में रहकर भी अपनी अलग पहचान बना लेता है। अनुराग दीक्षित ने कहा है कि यह लड़की समाज और सरकार के दावों पर एक तमाचा है और उनके लिए बड़ी हिम्मतभरी प्रेरणा है, जो अभाव में या उससे डरकर निराश होकर घर बैठ जाते हैं और जो शिक्षा के नाम पर बड़ा कारोबार कर रहे हैं।
श्रवण कुमार ने लिखा है कि अभावों में पला जीवन ही आगे चलकर देश समाज और अपने जैसों का उद्धारक बनते देखा गया है, इस लड़की के जज्बे ने यदि आगे भी इसका साथ दिया तो यही मजदूरी इसकी सफलता का कारक और आदर्श होगी, इसके जज्बे और प्रेरणा को सैल्यूट। रंजना कुमारी ने भाव विभोर होते हुए जूलिया मिंज को बड़ी सफलताओं की शुभकामनाएं दी हैं और लिखा है कि काश! जूलिया मिंज का संदेश दूसरों को इच्छाशक्ति से सफलता के रास्ते दिखाए। हेरू मुंडा ने लिखा है कि देश के नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान यदि जूलिया मिंज की ओर जाए तो बहुत अच्छा होगा। इस लड़की के लिए कमेंट जारी हैं।