स्वतंत्र आवाज़
word map

एनसीसी योद्धाओं के अनुकरणीय प्रदर्शन

रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने की सराहना

एनसीसी के राष्ट्रीय खेलों का भव्य समापन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 19 October 2015 03:39:32 AM

rao inderjit singh, appreciation, ncc warriors

नई दिल्ली। राष्ट्रीय कैडेट कोर के राष्ट्रीय खेल-2015 का भव्य समापन समारोह दिल्ली में संपन्न हुआ, जिसमें रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने छावनी के गैरिसन परेड ग्राउंड में युवा एनसीसी छात्र सैनिकों की ओर से पेश मार्चपास्ट की समीक्षा की। राव इंद्रजीत सिंह ने भविष्य के नेताओं को तैयार करने में एनसीसी की अहम भूमिका एवं समर्पण को स्वीकार किया, जो समय की आवश्यकता है। उन्होंने खेलों के प्रभावशाली संचालन के लिए एनसीसी की सराहना की और बधाई दी। रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि एनसीसी में अभ्यास के दौरान जीवन में अनुशासन, आत्मसम्मान और आदर जैसे महत्वपूर्ण आयाम सिखाए जाते हैं और देश की कई अहम हस्तियों ने विविध क्षेत्रों में स्कूली या कॉलेज के दिनों में एनसीसी में बिताए अनुभवों की मदद से अपने मुकाम हासिल किए हैं।
ग्यारह दिन तक चले जलसे के समापन समारोह में परिशुद्धि और जोश से भरे प्रदर्शनों ने उपस्थित हर व्यक्ति के हृदय को गर्व से भर दिया। समापन समारोह में 'वायब्रैंट-इंडिया' के विषय पर सैंकड़ों छात्र सैनिकों ने शानदार नृत्य का प्रदर्शन किया। इस दौरान भारतीय सेना की मोटर साइकिल प्रदर्शन टीम 'डेयर डेविल्स' एवं पैरा मोटर्स समेत सारंग हेलिकॉप्टर टीम की ओर से पेश किए गए समक्रमित करतबों को देख दर्शक मुग्ध हो गए। एनसीसी निदेशालयों के आधार पर बने 17 सैन्यदलों ने मार्चपास्ट किया, जिसका नेतृत्व एनसीसी ध्वजों को तान कर 'एकता और अनुशासन' का निरूपण करने वाले छात्र सैनिकों ने किया।
एनसीसी राष्ट्रीय खेल-2015 में प्रत्येक श्रेणी के विजेताओं को रक्षा राज्यमंत्री ने ट्रॉफी भी भेंट की। ओवरऑल चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश एवं चंडीगढ़ निदेशालय रहे। एनसीसी राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत 1997 में एनसीसी के स्वर्ण जयंती समारोह के हिस्से के तौर पर हुई थी। आगामी वर्षों में इसके प्रारूप में अलग-अलग खेलों के क्षेत्रीय स्तर पर आयोजन को जोड़ा गया। वर्ष 2013 से ही एक केंद्रीयकृत प्रारूप में इन खेलों को दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सैन्य छात्रों में से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक बड़े आयोजन का अहसास दिलाना एवं बतौर खिलाड़ी उनके भविष्य को संवारते हुए मैच के लिए अपेक्षित मनोदशा तैयार करना है।
एनसीसी निदेशालय के संचालन में इन खेलों में 17 निदेशालयों से लगभग 2000 छात्र सैनिकों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न क्रीडांगनों में 7 अक्तूबर 2015 से प्रारंभ हुए इन खेलों में सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के सैन्य छात्रों ने खेलों के कुल आठ प्रवर्गों में हिस्सा लिया। समारोह में तीनों सेनाओं के संयुक्त मंच के अध्यक्ष और वायुसेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल अरूप राहा और तीनों सेनाओं के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं सैन्यकर्मी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]