स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की बैठक

राज्यपाल की अध्यक्षता में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

'केंद्र के कार्पस फंड को बढ़वाने के लिए प्रयास'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 28 December 2016 11:13:09 PM

meeting of executive council of north central region cultural center

लखनऊ। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की कार्यकारिणी परिषद की बैठक का राजभवन लखनऊ में आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के पदेन अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव राज्यपाल जूथिका पाटणकर, हरियाणा से कार्यकारिणी के सदस्य डॉ कमल गुप्ता, मध्य प्रदेश से डॉ श्रीराम परिहार, उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के सचिव हरिओम और पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यकारिणी परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से राज्यपाल को अधिकृत किया गया है कि वे केंद्र के कार्पस फंड को 30 करोड़ से बढ़ाकर 50 करोड़ करने के लिए भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय से पत्राचार करेंगे।
कार्यकारिणी परिषद की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि डॉ आरके टंडन की पुस्तक ‘एक धरोहर प्रयाग के प्राचीन मंदिर’ एवं डॉ जीतेंद्र कुमार सिंह संजय की पुस्तक ‘सोनभ्रद का इतिहास’ का प्रकाशन कराया जाएगा तथा इलाहाबाद में शिल्पहाट की लोकप्रियता और आगंतुकों की भीड़ को देखते हुए स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नए शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। बैठक में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की पूर्व में हुई कार्यकारिणी परिषद की बैठक, वित्त समिति की बैठक, कार्यक्रम समिति की बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि के साथ न्यायालयों में चल रहे वादों, प्रशासनिक कार्यवाहियों, कर्मचारियों की नियमितिकरण, स्वस्रोत से राजस्व बढ़ाने, बजट तथा आडिट रिपोर्ट पर भी चर्चाकर निर्णय लिए गए। राज्यपाल को संस्कृति सचिव हरिओम ने अपनी पुस्तक ‘ख्वाबों की हंसी’ की प्रति भेंट की तथा राज्यपाल ने अपनी पुस्तक चरैवेति! चरैवेति!! के हिंदी संस्करण की स्वहस्ताक्षरित प्रति उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक गौरव कृष्ण बंसल एवं कार्यकारिणी सदस्यों को भेंट की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]